प्रश्न और उत्तर दोनों
(1) जैविक प्रकरण के अंतर्गत आते हैं ?
(क) पोषण। (ख) उत्सर्जन
(ग)। शवसन। (घ) इनमें सभी
उत्तर – इनमें सभी
(2) जीवन के लिए आधारभूत गतियां हाय हैं?
(A) प्रचलन। ( B) स्थान परिवर्तन
(C) अनविक गतियां। ( D) अंगों की गतियां
उत्तर— C
(3) सजीवों के शरीर की आधारभूत इकाई है?
(A) ऊतक। (B) कोशिका
(C) अंग (D) अंतर्गत
उत्तर –B
(4) सजीवों की कोशिकाओं में होने वाली रासायनिक क्रिया कहलाती है
(A) अपचय। (B) उपचय
(C) उपापचय (D) सुपचय
उत्तर –C
(5) पृथ्वी पर अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए आवश्यकता जैविक प्रकार है?
(A)श्वसन। (B) परिवहन
(C) पोषण। (D) प्रजनन
उत्तर –D
(6) कोशिकाओं में होने वाली आनवीक गतियां गति उदाहरण उदाहरण है
(A)श्वसन। (B) पोषण
(C) उत्सर्जन (D) परिवहन
उत्तर –A
(7) उपचयि क्रियाओं के अंतर्गत जीवो की कोशिकाओं में होता है?
(A) वृद्धि। (B) नई कोशिकाओं का निर्माण
(C) नए जीवद्रव का निर्माण (D) ये सभी
उत्तर–D
(8) जीवो में वातावरण के अनुसार होने वाली अनु क्रियाओं को कहते हैं
(A) पोषण। (B) उतरेजनसिलता
(C) निरंतरता (D) इनमें कोई नहीं
उत्तर–B
(9) कोशिकाओं में होने वाली anvik gatiyan उदाहरण हैं
(A) प्रत्यक्ष गति का (B) अप्रत्यक्ष गति का
(C) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार की गतियां का
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर–B
(10) सभी प्रकार के जीवो में जैविक क्रियाओं आवश्यकता होती है?
(A) समान रूप से। (B) असमान रूप से
(C) दोनों प्रकार से। (D) इनमें कोई नहीं
उत्तर–A
(11) जैव कार्यों के संपादन हेतु सजीवों की आवश्यकता होती है?
(A) परिवहन की। (B) ऊर्जा की
(C) उत्सर्जन की। (D) उतरेजनसिलताकी
उत्तर–B
(12) सजीव जब किसी विशेष कार्य को संपादित नहीं कर सकते हैं तो
(A) जैव प्रक्रम बंद हो जाते हैं
(B) जैव प्रक्रम जारी रहते हैं
(C) जैव प्रक्रम की आवश्यकता नहीं होती है
(D) इनमें सभी
उत्तर–B
(13) विषाणुओ का निर्माण होता है
(A) कोशिकाओं द्वारा (B) अनुओ द्वारा
(C) उसको द्वारा (D) इनमें किसी के द्वारा नहीं
उत्तर–B
(14) विषाणु में जीव संबंधित लक्ष्य दिखाइए पढ़ते हैं
(A) जब ये स्वतंत्र होते हैं
(B) जब किसी पोषक को संक्रमिता
(C) ए तथा बी दोनों में
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर–B
(15) जीवो में वृद्धि होती है
(A) अपचयि क्रिया को उपचयि क्रिया से अधिक होने पर
(B) उपचयि क्रिया को अपचयि क्रिया से अधिक होने पर
(C) उपापचयि क्रियाओं द्वारा
(D) इनमें किसी के द्वारा नहीं
उत्तर–B
(16) विषम संयोजक कड़ी है
(A) पौधों और जंतुओं के बीच की
(B) सजीव और निर्जीव के बीच की
(C)
ए तथा बी दोनों में
(D)विषाणु संयोजक नहीं है
उत्तर–B
पोषण चैप्टर
(1